
“माइंड मीट–एक सोच, एक संवाद” टाॅक शाे आयाेजित
बीकानेर। माहेश्वरी समाज के इतिहास में एक अविस्मरणीय अध्याय बनकर तब दर्ज हो गई, जब अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप जी काबरा के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम “माइंड मीट–एक सोच, एक संवाद” ने बीकानेर की चेतना को नई दिशा दी।
कार्यक्रम स्थल माहेश्वरी पब्लिक स्कूल का सभागार खचाखच भरा रहा, न केवल समाजबंधु, बल्कि युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठजनों सहित परिवारों ने इस विचारयात्रा में भागीदारी की।
बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने समाज में संवाद की संस्कृति को नया जीवन दिया। मंच पर जैसे ही सभापति संदीप काबरा ने विचारों का क्रम प्रारंभ किया, पूरा सभागार ध्यानमग्न होकर सुनता रहा।
उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। “मेहनत, नैतिकता और संयम ही स्थायी उपलब्धि की नींव हैं।” महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नारी केवल घर की नहीं, समाज की आत्मा है, और जब उसे सम्मान और सहभागिता मिलती है, तो समाज स्वतः प्रखर हो उठता है।
कार्यक्रम का संचालन रघुवीर झंवर और सीए चांदनी करनानी ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया।
दोनों एंकरों ने संवाद को सहज, संवेदनशील और विचारोत्तेजक बनाया। जहां एक ओर भावनाओं का स्पर्श था, वहीं दूसरी ओर तर्क और प्रेरणा का संतुलन भी।
पूरे कार्यक्रम में श्रोताओं की सहभागिता और तालियों की गूँज ने इसे जीवंत बनाए रखा।
इस सफल आयोजन के पीछे अनेक निष्ठावान कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।
मुख्य समन्वय में ओम करनानी, मनोज बजाज, श्रीराम सिंघी, किशन मुंधड़ा, महेश दम्मानी, गोपीकिशन पेड़ीवाल, सुनील सारड़ा, कमल राठी और ललित झंवर सहित संपूर्ण आयोजन टीम ने अपनी भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के तीनों वर्गों — युवा, महिला और वरिष्ठ — को एक ही मंच पर लाकर साझा सोच और संवाद का वातावरण बनाना था, ताकि नई पीढ़ी समाज की जड़ों से जुड़ते हुए आगे बढ़ सके।कार्यक्रम के समापन अवसर पर झूमर सोनी ने धन्यवाद दिया।
