
सूर्यदत्त कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हेल्थकेयर एवं रिसर्च की प्रेरणादायी पहल ; पहले वर्ष से अनुभव के माध्यम से शिक्षा
छात्रों में ‘स्ट्रिट स्मार्टनेस’ और ‘प्रोएक्टिव’ दृष्टिकोण होना आवश्यक : डॉ संजय बी चोरड़िया
पुणे। सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन के सूर्यदत्त कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हेल्थकेयर एवं रिसर्च (एससीपीएचआर) बावधन, पुणे में बी.फार्मेसी और डी. फार्मेसी में हाल ही में प्रवेश लेने वाले छात्रों ने फार्मा ट्रेड विजिट के माध्यम से उद्योग क्षेत्र का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को दवा व्यवसाय, वितरण प्रणाली और उद्योग में कामकाज की जानकारी प्रदान करना था। इस शैक्षणिक कार्यक्रम में छात्रों ने पुणे के सदाशिव पेठ में स्थित प्रसिद्ध दवा वितरक संस्थाओं मॉडर्न डिस्ट्रीब्यूटर, मॉडर्न मेडिसेल्स और आनंद मेडिकल डिस्ट्रीब्यूटर का दौरा किया। दौरे के दौरान छात्रों को थोक दवा वितरण प्रणाली, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया, नियमावली और दवा व्यापार में जिम्मेदारियों के बारे में गहन जानकारी प्राप्त हुई।वितरकों ने छात्रों से संवाद कर व्यापार से संबंधित मूल्यवान ज्ञान साझा किया और उनके सवालों का समाधान किया। इस प्रत्यक्ष संवाद से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ा और उन्होंने पाठ्यपुस्तक के ज्ञान को वास्तविक दुनिया से जोड़ने का अनुभव प्राप्त किया। सूर्यदत्त के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरड़िया ने कहा, सीखते समय अनुभव प्राप्त करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। सूर्यदत्त में हम छात्रों को पहले वर्ष से ही अनुभव के माध्यम से शिक्षा देते हैं, ताकि वे अपने क्षेत्र से रुचि और लगाव महसूस कर सकें। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सही अवसर मिलने पर हमारे देश के छात्र अपने देश में ही गर्व के साथ उज्ज्वल भविष्य संवार सकते हैं। यही सूर्यदत्त की ठोस धारणा है। आज के समय में केवल अध्ययन की प्रवृत्ति पर्याप्त नहीं है छात्रों में ‘स्ट्रिट स्मार्टनेस’ और ‘प्रोएक्टिव’ दृष्टिकोण होना आवश्यक है।सूर्यदत्त में हम छात्रों को वास्तविक दुनिया से जोड़कर, अनुभव आधारित शिक्षा के माध्यम से उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने का निरंतर प्रयास करते हैं। इस शैक्षणिक दौरे का मार्गदर्शन डॉ. सरिका झांबड़ के नेतृत्व में किया गया। उन्हें श्रद्धा फाटक, अपेक्षा राजगुरु व नेहा कवले ने सहयोग प्रदान किया। इस दौरे में छात्र–छात्राओं ने उद्योग की वास्तविक कार्यप्रणाली देखकर सीखने की नई प्रेरणा प्राप्त की। विद्यार्थियों को दवा वितरण प्रणाली का व्यावहारिक ज्ञान मिलने से उनके फार्मेसी अध्ययन में रुचि बढ़ी और उद्योग से संबंधित समझ मजबूत हुई। इस पहल की योजना और सम्पूर्ण मार्गदर्शन सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संजय बी. चोरड़िया व।उपाध्यक्ष सुषमा चोरड़िया की प्रेरणा से किया गया। सूर्यदत्त की यह पहल छात्रों को ‘सीखते समय अनुभव प्राप्त करने का अवसर’ प्रदान करके उन्हें सक्षम, आत्मविश्वासी और उद्योग-निपुण पेशेवर बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हुई है।
