
पब्लिक पार्क में टाॅय ट्रेन की पुनः शुरूआत, मोदी डेयरी द्वारा कराया जा रहा चिल्ड्रन पार्क व टाॅय ट्रेन का जीर्णोद्धार
बीकानेर। बीकानेर विकास प्राधिकरण के साथ हुए समझौते के तहत मोदी डेयरी द्वारा पब्लिक पार्क स्थित चिल्ड्रन पार्क में सौन्दर्यीकरण के विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं। इसके तहत चिल्ड्रन पार्क व टाॅय ट्रेन का भी जीर्णोद्धार मोदी डेयरी द्वारा किया गया है। बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को टाॅय ट्रेन का प्रायोगिक शुभारम्भ किया गया। बीकानेर विकास प्राधिकरण से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार आगामी 15 दिवस तक इस ट्रेन का किसी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह पूर्णतया निःशुल्क रहेगा। जिसका समय सांय 4 बजे से 7 बजे तक रहेगा। निकट भविष्य में ट्रेन में बैठने के लिये लिया जाने वाला किराया बीकानेर विकास प्राधिकरण से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार होगा। आगामी 15 दिवस तक यहां होने वाली व्यवस्थाओं को जांचा परखा जाएगा। उसके अनुसार किराया व अन्य व्यवस्थाएं की जाएगी व यहां किसी प्रकार की सुधार की गुंजाइश पाई जाती है, तो उन्हें दुरस्त किया जाएगा।
बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को टाॅय ट्रेन की प्रायोगिक शुरूआत हुई है। इसका बहुत सारे बच्चों ने लुल्फ उठाया। पार्क को विकसित करने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। सभी व्यवस्थाएं सुचारू होने के पश्चात् यहां फूड कोर्ट एवं शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।
पार्क संचालक सुनीलम पुराेहित ने बताया कि चिल्ड्रन पार्क के समीप स्थित गौमुख पार्क को भी विकसित करने का कार्य किया जा रहा। इस पार्क को सुनियोजित ढंग से पेड़-पौधों की कटाई, लाईटिंग कर आकर्षित किया जाएगा। इसके साथ इसमें लगे गौमुख रूपी फाउण्टेन को फिर से चालू कर लाइटिंग कार्य किया जाएगा।
