होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने बीकानेर के युवाओं को दी रोड सेफ्टी की सीख ! – Chhotikashi.com

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने बीकानेर के युवाओं को दी रोड सेफ्टी की सीख !

  बीकानेर : सुरक्षित सड़कों और जिम्मेदार नागरिक बनाने के अपने सतत प्रयासों के तहत, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बीकानेर, राजस्थान स्थित रमेश इंग्लिश स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल में एक प्रभावी सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किया। इस अभियान में 2300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और सुरक्षित व जिम्मेदार सड़क व्यवहार से जुड़े जरूरी पहलुओं के बारे में जाना। यह पहल युवाओं को सड़क सुरक्षा को एक रोज़मर्रा की जिम्मेदारी के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करती है, न कि इसे सिर्फ एक बार सीखने वाला विषय समझने के लिए। सत्रों ने छात्रों को यह सोचने के लिए प्रेरित किया कि कैसे ज़ेब्रा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करना, ध्यान भटकाने से बचना और हेलमेट पहनना जैसी छोटी-छोटी बातें भी सड़क सुरक्षा में बड़ा फर्क ला सकती हैं।इंटरएक्टिव मॉड्यूल्स और डेमोंस्ट्रेशनके ज़रिए इस पहल ने प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा को असल ज़िंदगी की स्थितियों से जोड़ने में मदद की, जिससे यह संदेश और भी ज़्यादा असरदार और यादगार बन गया।इन सत्रों ने बच्चों को अपने परिवारों मेंसेफ्टी इंफ्लुएंसरकी भूमिका निभाने के लिए भी प्रेरित किया, जिससे यह जागरूकता सिर्फ क्लासरूम तक सीमित न रहकर घर-घर तक पहुंच सके। इस पहल ने एचएमएसआईकी पूरे भारत में सुरक्षा जागरूकता की संस्कृति को बढ़ावा देने की मुहिम में एक और अहम अध्याय जोड़ दिया। एचएमएसआईके लिए ऐसे अभियानों का मकसद सिर्फ जानकारी देना नहीं, बल्कि लोगों के नजरिए को बदलना और लंबे समय तक टिकने वाला व्यवहारिक बदलाव लाना है।शुरुआत से ही स्कूलों तक पहुंच बनाकर, एचएमएसआईका उद्देश्य है कि बच्चों मेंसड़क पर सजगता, सहानुभूति और अनुशासनजैसे गुणों को विकसित किया जाए जो हर उम्र और हर इलाके मेंसुरक्षित सफर की नींव रखते हैं। इस अभियान का मुख्य संदेश सरल लेकिन प्रभावशाली थासड़क सुरक्षा जागरूकता और जिम्मेदार कार्रवाई से ही शुरू होती है। रमेश इंग्लिश स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल में पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह और जागरूकता का माहौल देखने को मिला। यह पहल सिर्फ सीखने तक सीमित नहीं थी, बल्कि इसमें संवेदनशीलता और जिम्मेदारी जैसी अहम भावनाओं पर भी जोर दिया गयाजो भारत की सड़कों को और सुरक्षित बनाने के लिए बेहद जरूरी हैं। बीकानेर में हुआ यह अभियान, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया पूरे भारत में सड़क सुरक्षा जागरूकता फैलाने की बड़ी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।पिछले कुछ वर्षों में होंडा नेग्राउंड एक्टिवेशन, डिजिटल कैंपेन और शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारीके ज़रिएलाखों लोगों तकयह संदेश पहुँचाया है।बीकानेर जैसे हर आयोजन का मकसद हैयुवाओं के बीच जमीनी स्तर पर व्यवहार में बदलाव लाना, ताकि सड़क सुरक्षा सिर्फ एक नियम नहीं, बल्कि एक आदत बन सके।


Join Whatsapp 26