गुरुदेव श्रीमद्विजय जयंतसेनसूरीजी के 90वें जन्मोत्सव पर की जीवदया – Chhotikashi.com

गुरुदेव श्रीमद्विजय जयंतसेनसूरीजी के 90वें जन्मोत्सव पर की जीवदया

  बेंगलूरु। अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद शाखा बेंगलूरु के सदस्यों ने पुण्य सम्राट युग प्रभावक परिषद के प्राण पूज्य गुरुदेव श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराज के 90वें जन्मोत्सव दिवस के निमित्त जीवदया कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान गौवंश की सेवार्थ कोरमंगला गौशाला में चारा, फल सब्जियां एवं कबूतरों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की गई। परिषद के दक्षिण प्रांतीय महामंत्री डूंगरमल चौपड़ा व शाखा बेंगलूरु के अध्यक्ष हेमराज जैन एवं मंत्री नेमीचंद संघवी की निश्रा में उपाध्यक्ष चम्पालाल निमानी, कोषाध्यक्ष दिनेश ओस्तवाल, सदस्य राजू गांधीमुथा, निर्मल जैन, महेन्द्र संघवी, प्रकाश ओस्तवाल, सोहनलाल कटारिया संघवी आदि अनेक सदस्यगण मौजूद रहे।


Join Whatsapp 26