स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मनीष लांबा का शपथ ग्रहण समारोह 19 को, हुई तैयारी बैठक
बीकानेर (सीके मीडिया छोटीकाशी डॉट कॉम) श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष लांबा के शपथ ग्रहण एवं स्नेह मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर एक मीटिंग का आयोजन आज माणक गेस्ट हाउस नोखा रोड गंगाशहर में किया गया। युवा नेता मदनगोपाल लावट ने बताया कि हाल ही में 11 जून को स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष पद हेतु लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव संपन्न हुए थे। जिसमें अध्यक्ष पद पर मनीष लांबा 1265 वोटों से निर्वाचित हुए। अध्यक्ष बनने के पश्चात सोमवार शाम साढ़े छह बजे माणक गेस्ट हाउस, नोखा रोड गंगाशहर में शपथ ग्रहण एवम स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी को आमंत्रित किया गया है। समारोह में बीकानेर सहित देश विदेश से स्वर्णकार समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति, तमाम राष्ट्रीय अध्यक्ष उनकी कार्यकारिणी एवं सैकड़ों स्वर्णकार बंधु शामिल होंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह का मुख्य उद्देश्य स्वर्णकार समाज में व्याप्त कुरूतियों पर काम करते हुए सामाजिक एकता की मिसाल कायम करना है। मनोज डांवर ने जानकारी देते हुए बताया कि शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है। महिलाए भी समारोह में शामिल रहेगी। इस दौरान चुनाव में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया जाएगा। आज आयोजित हुई मीटिंग में मदन गोपाल लावट, अनिल सोनी एडवोकेट, अशोक सोनी, अशोक भामा, मनोज डांवर, श्रीकिशन सोनी, धर्मेंद्र सोनी, जेठाराम सोनी, प्रकाश कुकरा, राजू सोनी, मूल चंद भामा, सूरज सोनी, ज्योति प्रकाश सोनी, धनपत सोनी, सुनील राज भामा, मोहित रोडा, लाल चंद सोनी व अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।