केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम की ओर से पीडित परिवार को पांच लाख रूपए की आर्थिक मदद
बीकानेर। जिले के खाजूवाला दलित युवती गैंगरेप-मृत्यु मामले में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम ने दी पीडित परिवार को पांच लाख रूपए की आर्थिक मदद की है। बुधवार को भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल भाजपा कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ खाजुवाला के पीडित परिवार के घर पहुंचे वहां केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा पीडित पक्ष की आर्थिक मदद के लिये पांच लाख की नगद राशि सौंपी। मेघवाल ने बताया कि दो दिन पूर्व भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पीडित पक्ष से मिलने खाजुवाला पहुंचे थे तब केन्द्रीय मंत्री ने पीडित पक्ष को हिम्मत बंधाते हुये यह भरोसा जताया कि इस प्रकरण में चाहे कोई भी शख्स हो उसे किसी भी रूप में बख्शा नहीं जायेगा। इस शर्मनाक घटना में दोषी पाये जाने वाले आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिलायेंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग द्वारा जो भी मदद होगी वो शीघ्र दिलवाई जायेगी। रविशेखर मेघवाल ने बताया कि पीडित परिवार से मिलकर केन्द्रीय मंत्री ने अपने स्वयं के खाते से पांच लाख रूपये की आर्थिक मदद उपलब्ध करवाई ताकि पीडित परिवार को इस न्याय की लडाई में न्याय प्राप्त करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। खाजुवाला मंडल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह सिद्धु, सरपंच मांगीलाल मेघवाल के साथ राशि सौंपते हुये परिवार को भरोसा जताया कि इस न्याय की लडाई में हम सभी कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ मजबूती से खडे रहेंगे। इस अवसर पर एड. मुकेश गोदारा, डाॅ. अशोक मीणा, ओमप्रकाश मेघवाल छतरगढ, थानसिंह भाटी, श्याम सिंह हाडला, मोहन कस्वां, श्याम पंचारियां, श्रीचन्द खीचड, शब्बूू खां पडिहार, पार्षद बजरंग सोखल, विकास सियाग, श्याम मोदी, अशोक जनागल, शिव शंकर मेघवाल, रमेश वर्मा, शंकरलाल पारीक, राजकुमार यादव, ईश्वर मेघवाल, भागीरथ नायक, राकेश कस्वां, रियास्त खां, दानाराम लूणा, राज कडेला, प्रकाश मेघवाल, पृथ्वीराज पलाना, दानाराम मेघवाल, भगवान सिंह हाडला, ललित कालरा, विजयराज आजाद के साथ बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।