राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव के केन्या दौरे को मिली मुख्यमंत्री की मंज़ूरी, इंडो ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो में करेंगे शिरकत
जयपुर। राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव केन्या की राजधानी नैरोबी में 5 जुलाई से शुरु होने वाले इंडो ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो- 2023 में शिरकत करने के लिए जाएंगे। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड इंडस्ट्रीज, राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ केन्या के सौजन्य से आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय इंडो ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रवासी राजस्थानीयों के बीच संवाद कायम करने और राजस्थान सरकार की तरफ सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव को नामित किया है।
धीरज ने बताया कि इस एक्सपो अवधारणा इनवेस्ट राजस्थान समिट के दौरान राजस्थान एसोसिएशन ऑफ केन्या के प्रेसिडेंट सोनवीर सिंह चौधरी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विस्तृत विचार विमर्श के साथ ही रखी गई थी। गहलोत प्रवासी राजस्थानियों को राजस्थान की धरा से जोड़ने के लिए कृत संकल्प है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान फाउंडेशन और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ केन्या ने 200 से ज्यादा एक्जीबिटर्स और भागीदार सदस्यों को भागीदारी के लिए तैयार किया है जो राजस्थान फाउंडेशन से जुड़े हुए सक्रिय सदस्य और ट्रेड एसोसिएशन है। इस एक्सपो में इनकी भागीदारी से राजस्थान में प्रवासी राजस्थानीओं की व्यापारिक भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा।
इस एक्सपो में भाग लेने के लिए राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा केन्या पहुंच चुके हैं। एक्सपो की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए केन्या पहुंचने पर राजधानी नैरोबी में राजस्थान एसोसिएशन ऑफ केन्या व फ़ोर्टी के पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया। अरोड़ा ने सभी को धन्यवाद देते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शुभकामनाएं दीं। अरोड़ा ने कहा कि हम प्रदेश की ख्याति और निर्यात बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है। आयुक्त राज. फाउंडेशन के इस दौरे को लेकर प्रवासियों में भारी उत्साह है और निश्चित रूप से नये आयाम खुलेंगे।