डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी का आभार ज्ञापित करने पैदल जाएंगे युवा
बीकानेर। पच्चीस हजार करोड़ रुपए के आधारभूत संरचना से जुड़े विकास कार्यों की सौगात देने 8 जुलाई को बीकानेर आ रहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए आभार व्यक्त करने के लिए बीकानेर से युवाओं का जत्था आभार पदयात्रा निकलेगा।
आभार पदयात्रा के संयोजक भाजपा नेता डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं का दल बीकानेर से नोरंगदेसर सभा स्थल तक पैदल यात्रा करते हुए पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के बाद लगभग पच्चीस हजार करोड़ की योजनाओं का एकसाथ उदघाटन प्रधानमंत्री करेंगे यह बीकानेर के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। इस उपलब्धि का अभिनंदन करने हेतु युवा पैदल मार्च कर मोदी का आभार प्रकट करेंगे। शनिवार सुबह 10 बजे जयपुर बायपास चौराहे से पदयात्रा रवाना होकर सभास्थल जाएगी।