आईसीएआई की अनोखी पहल, देशभर में 168 ब्रांचों में टैक्स क्लीनिक का आयोजन 13 से – Chhotikashi.com

आईसीएआई की अनोखी पहल, देशभर में 168 ब्रांचों में टैक्स क्लीनिक का आयोजन 13 से

बीकानेर। आईसीएआई व आयकर विभाग के संयुक्त प्रयासों से पूरे भारतवर्ष में आईसीएआई की 168 ब्रांचों में टैक्स क्लीनिक का आयोजन 13 व 14 जुलाई को होगा। जिसमें निशुल्क सभी आयकरदाताओं को अपने आयकर विवरणिका भरने सम्बन्धित किसी भी प्रकार की आ रही दिक्कत का समाधान किया जाएगा। बीकानेर में दो दिनों के दौरान कोई भी करदाता आईसीएआई की शिववैली स्थित शाखा भवन सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक आकर कर विशेषज्ञों से निशुल्क सलाह ले सकता है। कर विशेषज्ञ सीए मनमोहन मोदी व सीए विरेंद्र सुराणा आगंतुकों को उनके आयकर रिटर्न में सामान्य त्रुटियों व उन्हें सुधारने के लिए उपाय बताएंगे लेकिन किसी भी प्रकार का आयकर रिटर्न नहीं भरा जाएगा। आईसीएआई बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया ने बताया कि दो दिवसीय कर सलाह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कर जागरुकता फैलाना व कर अनुपालना को बढ़ावा देनेा व आयकर रिटर्न की ई फायलिंग में करदाताओं को आ रही परेशानियों का समाधान बताना है। उन्होंने कहा कि यह आम करदाताओं के लिए एक सुविधा है। जिसका उन्हेें अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। उन्होंने सभी छोटे हुए मंझले करदाताओं से आग्रह किया कि उन्हें आयकर रिटर्न में आने वाली किसी भी परेशानी के लिए वे इन दो दिनों में आईसीएआई की शिववैली स्थित ब्रांच भवन में आकर विशेषज्ञों से सलाह ले सकते हैं।


Join Whatsapp 26