डॉ. राजेन्द्र पुरोहित के निर्देशन में शोध कार्य, शेफाली सोबती को पीएच.डी. उपाधि – Chhotikashi.com

डॉ. राजेन्द्र पुरोहित के निर्देशन में शोध कार्य, शेफाली सोबती को पीएच.डी. उपाधि

बीकानेर 17 जुलाई। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने डूंगर कॉलेज के प्राणिशास्त्र विभाग की शेफाली सोबती को पीएच.डी. उपाधि प्रदान की है। शेफाली ने अपना शोध कार्य “स्विस एल्बिनो चूहों के वृषण में विकिरण तथा मर्करी द्वारा परिवर्तनों को मोरिंगा ओलिफेरा द्वारा रूपान्तरण” विषय पर डूंगर कॉलेज के प्राणिशास्त्र विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र पुरोहित के निर्देशन में पूर्ण किया। डॉ. शेफाली ने अपने शोध कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि सेहजन पादप की फलियां एवं पत्तियां आदि शुक्राणुओं की वृद्धि में काफी सहायक होती है । साथ ही सेहजन के सेवन से केन्सर जैसी बीमारी से भी काफी हद तक बचाव हो सकता है एवं विकिरणों से भी सुरक्षा मिलती है। शेफाली की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. इन्द्र सिंह राजपुरोहित सहित संकाय सदस्यों एवं शोधार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।



Join Whatsapp 26