सेवा, दान-पुण्य के कार्यों में माहेश्वरी समाज की हमेशा अग्रणी भूमिका : बाबूलाल मोहता
बीकानेर। सेवा, दान-पुण्य के कार्यों में माहेश्वरी समाज की हमेशा अग्रणी भूमिका रही है। धार्मिक अनुष्ठान, मंदिर, जल मंदिर, सेवा आश्रम, हो या शिक्षा का क्षेत्र माहेश्वरी समाज ने सेवा में कभी कोई कमी नहीं रखी। यह बात समाजसेवी बाबूलाल मोहता ने शनिवार को माहेश्वरी सभा (शहर) एवं महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में जस्सूसर गेट के बाहर स्थित माहेश्वरी सदन में सर्वसमाज के लिए आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर के उद्घाटन के दौरान कही। माहेश्वरी सभा (शहर) अध्यक्ष अनिल झूमर सोनी ने बताया कि शिविर से पूर्व माहेश्वरी महासभा कार्यसमिति सदस्य बाबुलाल मोहता, महेश दम्माणी एवं चिकित्सीय टीम द्वारा भगवान महेश के आगे दीप प्रज्ज्वलन किया गया। शिविर में 255 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन हुआ तथा इनको नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श व जांच से लाभान्वित किया गया। अध्यक्ष अनिल झूमर सोनी ने बताया कि आगे भी चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। मंत्री पंकज भूतड़ा ने बताया कि चिकित्सा शिविर के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता संबंधी कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। कोषाध्यक्ष नवनीत दम्माणी एवं नरेन्द्र राठी ने बताया कि शिविर में फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. सलोनी चांडक एवं हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप यादव ने अपनी चिकित्सीय टीम के साथ सेवाएं प्रदान की। शिविर में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए डॉ. चांडक व डॉ. यादव ने शरीर की हड्डियों को स्वस्थ रखने तथा उम्र के साथ-साथ शारीरिक क्षमता को सुचारू रखने हेतु खान-पान एवं रहन-सहन संबंधी जानकारी प्रदान की। माहेश्वरी सभा (शहर) के सदस्य महेश मूंधड़ा ने बताया कि शिविर में हड्डी जोड़ व रोग प्रत्यारोपण परामर्श दिया गया तथा बीपी, शूगर एवं मशीन द्वारा हड्डियों में कैल्शियम की जांचें नि:शुल्क की गई। शिविर में किशन मूंधड़ा, गजानन्द सोमानी, राकेश बजाज, नितेश लखोटिया, जितेन्द्र डागा, दाऊलाल बिन्नाणी, ब्रजमोहन चाण्डक, राकेश जाजू, रघुवीर झंवर, सत्यनारायण राठी, रमेश चाण्डक, हीरालाल चाण्डक, सुनील सारडा, सरस्वती करनाणी, सीता मूंधड़ा, विमल चाण्डक, भवानी राठी, दिनेश पेड़ीवाल, राजेश झंवर आदि उपस्थित रहे। संचालन अंकिता करनाणी द्वारा किया गया।