सरकार के खिलाफ करेंगे महाआंदोलन : भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री विजया रहाटकर – Chhotikashi.com

सरकार के खिलाफ करेंगे महाआंदोलन : भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री विजया रहाटकर

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी संभाग कार्यालय में आज संभाग स्तरीय मैराथन बैठकों का दौर रहा। भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर ने चार चरण में बैठकों को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार की नाकामियों और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को चौपाल पदयात्राओं से जनता को बताने की सीख पार्टी कार्यकर्ताओं को देते हुए जनता के बीच जाने की बात कही। एक अगस्त को जयपुर में नहीं सहेगा राजस्थान महाआंदोलन होगा जिसमें बीकानेर संभाग से बसों, छोटी गाड़ियों द्वारा ज्यादा से ज्यादा संख्या में किस प्रकार पहुंचा जा सके उसकी व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई। बीकानेर संभाग बीजेपी कार्यालय पर हुई बैठक में शुरुआत में भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन, राष्ट्रगान के बाद रहाटकर ने पूरे संभाग के जिला संयोजक और विधानसभा संयोजकों से अब तक के हुए कार्यक्रमों की जानकारी ली। इस अभियान के माध्यम से आमजन के बीच कांग्रेस सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार, जंगलराज, तुष्टीकरण, किसान बदहाली, महिला असुरक्षा, पेपर लीक प्रकरण जैसे विषयों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच ले जाकर सरकार की नाकामियों से लोगों को अवगत कराने पर जोर दिया। साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियों को विभिन्न चौपालों पदयात्राओं आदि के माध्यम से जनता के बीच बताने पर बल दिया। विजया रहाटकर ने कहा आने वाला चुनाव सभी कार्यकर्ताओं को चुनौती के रूप में लेना है और पूरी ऊर्जा और जोर के साथ विभिन्न कार्यों को करते हुए कांग्रेस के कुशासन से प्रदेश को मुक्त कराना है। उन्होंने कहा कि जयपुर के अंदर एक अगस्त को होने वाले महा आंदोलन में अधिकाधिक संख्या में बीकानेर संभाग के कार्यकर्ता रहेंगे ऐसी अपेक्षा इस संभाग से की है। आज की चार चरण में चलने वाली बैठको में बीकानेर शहर प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत, देहात प्रभारी ओम सारस्वत, एससी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गैदर, जयपुर चलो कार्यक्रम संयोजक मनीष पारीक, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, पश्चिम विधानसभा प्रभारी गोपाल मारू, पूर्व विधानसभा प्रभारी प्रदीप खीचड़, हनुमानगढ़ प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह, चुरू प्रभारी रामगोपाल सुथार, चुरू विधान सभा प्रभारी मोहन सुराणा, गंगानगर जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह, हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, चुरू जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, विधायक बिहारी लाल विश्नोई, धर्मेंद्र मोची, संतोष बावरी, अभिनेष महर्षि के साथ प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य, पूर्व जिला अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक एवं विधानसभा विस्तारक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी, जिला प्रमुख, चैयरमन, प्रधान, सहकारी संस्था के प्रमुख पदाधिकारी के साथ बीकानेर नगर निगम के पार्षद और पार्षद प्रत्याशी उपस्थित रहे।


Join Whatsapp 26