अधिवक्ता देवेश कुमार बंसल आगामी 3 वर्षों के लिए पुन: सीनियर काउंसल नियुक्त

जयपुर। भारत के राष्ट्रपति द्वारा जारी आदेश के अनुसार सॉलीसीटर एवं कारपोरेट अधिवक्ता देवेश कुमार बंसल को आगामी 3 वर्षों के लिए पुन: भारत सरकार के विभागों एवं मंत्रालयों की ओर से सीनियर काउंसल नियुक्त किया गया है। देवेश कुमार बंसल विगत 5 वर्षों से भारत सरकार के लिए सीनियर काउंसल के रूप में कार्य कर रहे हैं और उनके द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय में पैरवी करते हुए केंद्रीय विभागों एवं मंत्रालयों के पक्ष में 97 फीसदी केस में विजय प्राप्त की गई है। देवेश कुमार बंसल लगभग 35 वर्षों से अधिवक्ता के रूप में कार्यरत हैं और अपनी लॉ फर्म देवांश न्यायपथ के प्रेसिडेंट है। देवेश कुमार छात्र जीवन से ही अनेक सामाजिक एवं व्यवसायिक संगठनों में सक्रिय भूमिका निभाते चले आ रहे हैं।
What's Your Reaction?






