कोडमदेसर भैरुजी का भव्य जागरण शुक्रवार, 24 मार्च को
बीकानेर। समीपवर्ती 24 किलोमीटर दूर कोडमदेसर गांव में कोडमदेसर भैरुजी का भव्य जागरण का आयोजन 24 मार्च, शुक्रवार को रात्रि 10 बजे से होगा। पुजारी द्वारका प्रसाद गहलोत ने बताया कि इस अवसर पर कलाकार नानू एण्ड पार्टी एवं भवाई नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। गहलोत ने बताया कि भव्य जागरण कार्यक्रम मेें भाग लेने के लिए बीकानेर के जस्सूसर गेट बायां जी मंदिर से शाम साढ़े छह बजे तथा सुजानदेसर शिशु शीक्षा संस्थान के पास से साढ़े छह बजे बस जाएगी।