बीकानेर में हिन्दू नववर्ष के मौके पर निकली भव्य धर्मयात्रा, जूनागढ़ के पास की महाआरती – Chhotikashi.com

बीकानेर में हिन्दू नववर्ष के मौके पर निकली भव्य धर्मयात्रा, जूनागढ़ के पास की महाआरती

बीकानेर। हिन्दू जागरण मंच की ओर से नवसंवत्सर पर बुधवार को शहर में विशाल धर्मयात्रा निकाली गयी। शहर के विभिन्न मार्गो से होकर निकली इस धर्मयात्रा के समापन पर संत-महात्माओं की मौजूदगी में महाआरती का आयोजन हुआ। होगा। हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानन्द व्यास, एडवोकेट शैलेश गुप्ता ने बताया कि एम एम खेल मैदान से धर्मयात्रा प्रारम्भ हुई जो शहर के विभिन्न मार्गों गोकुल सर्किल, नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़, सदाफते, रत्ताणी व्यास चौक, हर्षो का चौक, मोहता चौक, तेलीवाड़ा चौक, दाऊजी मंदिर रोड, जोशीवाड़ा, कोटगेट, महात्मा गांधी रोड़, सार्दुल सिंह सर्किल होते हुए जूनागढ़ के आगे पहुंचकर सम्पन्न हुई। धर्मयात्रा में गाय माता, भारत माता सहित कई सजीव झांकिया देखने को मिली। वहीं कोटगेट के अंदर पूनरासर हनुमान जी पूजारी ने जोत की। इस अवसर पर व्यास परिवार ने यहां से निकलने वालों का सत्कार किया।

धर्मयात्रा को लेकर खासा उत्साह

धर्मयात्रा को लेकर शहर भर में उत्साह नजर आया। लगभग सभी मोहल्लों, गलियों और घरों में भगवा ध्वज लगाकर सजाया गया। धर्मयात्रा को सफल बनाने के लिए घर-घर संपर्क किया गया। गली.मोहल्लों और मुख्य मार्गों पर ध्वज और धर्मयात्रा के स्वागत के लिए बैनर और होर्डिंग, भगवा ध्वजों को लगाया गया। हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय सह संयोजक जेठानंद व्यास ने बताया कि धर्मयात्रा के स्वागत के लिए शहर के विभिन्न मोहल्लों.गलियों और घरों के साथ.साथ चौराहों पर मंच की ओर से 1 लाख झंडियां, 10 हजार ध्वज, 10 हजार वाइकल झंडियां, 1 लाख स्टीकर और हजारों बैनर और होर्डिंग लगाए गए है।



Join Whatsapp 26