पर्व और त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत : डॉ सुभाष अग्रवाल, कर्नाटक मारवाड़ी सम्मेलन महिला परिधि का गणगौर उत्सव सम्पन्न – Chhotikashi.com

पर्व और त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत : डॉ सुभाष अग्रवाल, कर्नाटक मारवाड़ी सम्मेलन महिला परिधि का गणगौर उत्सव सम्पन्न

बेंगलूरु। कर्नाटक मारवाड़ी सम्मेलन महिला परिधि का गणगौर उत्सव कार्यक्रम यहां जयनगर स्थित अग्रसेन भवन आयोजित किया गया। गणगौर पूजा में 250 से भी अधिक महिलाओं ने गौर माता की पूजा की और अखण्ड सुहाग का आशीर्वाद लिया। गणगौर पूजा प्रात: 8 बजे से शुरु और रंगारंग कार्यक्रम के साथ और पारम्परिक राजस्थानी भोजन के साथ समाप्त हुआ। कर्नाटक मारवाड़ी सम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष डा. सुभाष अग्रवाल ने दीप रोशन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। साथ में संस्था के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पोद्दार, रमेश भाउवाल भी उपस्थित थे। इस दौरान डॉ अग्रवाल ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारतीय सनातन धर्म परम्परा में पर्व और त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत के रुप में विख्यात है। भावी पीढ़ी को इन पर्वों से जोड़े रखना भी जरुरी है। उन्होंने सभी महिलाओं को पर्व विशेष की बधाई शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में अरुण खेमका भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। मैसूरु से आयी डा. विजयलक्ष्मी जो वर्ष 2023 की मिस कर्नाटक और मिस इंडिया है, चीफ गेस्ट रहीं। ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रतियोगिता को जज करने के लिए मधु अग्रवाल व शिखा अग्रवाल मौजूद थीं। महिला परिधि की पूरी टीम, सलाहकार मंजू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हेमलता सांवरिया ने कार्यक्रम के संयोजक लता चौधरी, पल्लवी पोद्दार, निर्मला गुप्ता व निधि चौधरी के साथ मिलकर पूरी बागडोर संभाली। महिला परिधि की अध्यक्षा माया अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए सभी का स्वागत किया। सचिव शालिनी अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


Join Whatsapp 26