गंगा सप्तमी पर बीकानेर के गंगा मंदिर में विशेष कार्यक्रम 27 अप्रैल को
बीकानेर। नया कुआ गंगा मंदिर में गंगा सप्तमी 27 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस दौरान गंगा सप्तमी पर विशेष कार्यक्रम किए जाएंगे इसलिए गंगा मंदिर के प्रांगण में आज नव युक्त पंडित मुकेश महाराज, पंडित भवानी शंकर महाराज उपाध्याय द्वारा गंगा सप्तमी की पावन अवसर को देखते हुए अलग-अलग भक्तजनों की टीमों का गठन किया गया है। यह टीम गंगा मंदिर के रंग रोगन, सजावट, डेकोरेट आदि का कार्य करेंगे और गंगा सप्तमी के दिन आने वाली सभी भक्तों के लिए व्यवस्था का कार्य करेंगे। सभी भक्त गणों के लिए बैठने के लिए, माताओं-बहनों के लिए बैठने के लिए टेंट की व्यवस्था, ठंडे पानी की व्यवस्था, कूलर इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही गंगा सप्तमी पर नया कुआ गंगा मंदिर में गंगा जी के जन्म उत्सव की कथा का वाचन पंडित भवानी शंकर उपाध्याय द्वारा विधि-विधान के साथ सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक की जाएगी। इसी के साथ गंगा जन्म उत्सव सुबह 11:56 पर पुष्य नक्षत्र में मनाया जाएगा। महा आरती कर मां गंगा जन्म उत्सव मनाया जाएगा। इसी के साथ सुबह 8:00 बजे से गंगा मैया का प्रसाद, पंजरी, पंचामृत, मिठाई आदि का प्रसाद भी भक्तों में वितरित किया जाएगा। जिससे भक्तगण उस प्रसाद को ग्रहण करने के बाद अपना व्रत उपवास कर सकते हैं साथ ही गंगाजल भी वितरित किया जाएगा।