श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सेवा संस्थान बीकानेर के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव की घोषणा – Chhotikashi.com

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सेवा संस्थान बीकानेर के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव की घोषणा

बीकानेर, 13 मई (CK MEDIA)। नगर निगम क्षेत्र में श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सेवा संस्थान बीकानेर के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव की घोषणा शनिवार को की गयी। चुनावी कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए बुलाए गए पत्रकार सम्मेलन में शिवनारायण सोनी सहित आगामी होने वाले चुनाव के लिए गठित की गयी कमेटी के अध्यक्ष स्वयं सोनी सहित सचिव कैलाश चंद, कोषाध्यक्ष राधेश्याम, उपाध्यक्ष प्रेमरतन, संस्थान के विधि सलाहकार एडवोकेट अनिल सोनी, धनराज सोनी, मांगीलाल, मुरलीधर मौसूण, मनीष सोनी, मूलचंद, महेंद्र कुमार, मयंक मौसूण, मनोज डांवर, श्रवण कुकरा, मेघराज मौसूण, जीतू सोनी भी पत्रकार सम्मेलन में मौजूद थे। इस अवसर पर शिवनारायण सोनी ने बताया कि कई तरह की नामी एग्जीबिशन कंपनियां यहां आकर जड़ाऊ, ज्वैलरी के कार्य को बीकानेर के नाम के साथ ही सही पहचान करना चाहती है इसके लिए हमारा यही प्रयास है कि एकजुट होकर अपने अनुभव को कारीगरों के बीच बांटते हुए व्यापारियों को बड़े मंच तक लेकर जाएं। अब समय आ गया है हम संगठित होकर बीकानेर के इस व्यापार को दुनिया के सामने हमारे नाम से लेकर आएं। इन्हीं उद्देश्यों को लेकर श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सेवा संस्थान का गठन किया गया है जिसे रजिस्टर्ड करा लिया गया है अब तीन वर्ष के लिए चुनावी प्रक्रिया 15 मई से शुरु हो जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 मई से सदस्यता अभियान 25 मई तक चलेगा। नामांकन भरने की तिथि 26 मई से 30 मई, 31 मई से 2 जून तक नामांकन वापसी की तिथि, 2 जून से नामांकन पत्रों की जांच और उसी दिन सांय को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। 9 जून को शाम पांच बजे तक चुनाव प्रचार की अंतिम तिथि है। जरुरत पडऩे पर 11 जून को प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा और मतगणना 11 जून शाम साढ़े पांच बजे से शुरु होगी। सोनी ने यह भी बताया कि ये चुनाव बीकानेर नगर निगम क्षेत्र के 80 वार्डों में रहने वाले समाज के लोगों के लिए ही है। जिसमें मातृशक्ति को भी मताधिकार करने का अधिकार दिया गया है।


Join Whatsapp 26