भारतभर के चित्रकारों की कला का भव्य–दिव्य प्रदर्शन, नवकार आर्ट फाउंडेशन पुणे का आयोजन – Chhotikashi.com

भारतभर के चित्रकारों की कला का भव्य–दिव्य प्रदर्शन, नवकार आर्ट फाउंडेशन पुणे का आयोजन

                        पुणे। शहर के बालगन्धर्व कला गैलेरी में नवकार आर्ट फाउंडेशन द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों से चित्रकारों की कला का अद्भुत प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती प्रिया ताई बेर्डे सहित प्रमुख अतिथि के रूप में सूर्यदत्ता ग्रुप के चेयरमैन डॉ संजय चोरड़िया व वाइस प्रेसिडेंट सुषमा चोरडिया ने शिरकत की। नवकार आर्ट फाउंडेशन के मनसुख छाजेड़ ने बताया कि इस दौरान के.जैन सीनियर एडवोकेट, पारख फूड के आकाश पारेख , मकरन्द टिल्लू हास्य कलाकर, सीनियर आर्टिस्ट मुरली लाहोटी, सुरेश लोणकर, यश कळवनकर, सुनील हंबीर, मुकिम तांबोळी, प्रसाद देवरे, मालिकार्जुन सिद्दिकी सहित सिंगापुर, मलेशिया से भी काफी लोगों की भी विशिष्ट उपस्थिति रही। त्रिदिवसीय इस प्रदर्शनी के आयोजक, नवकार आर्ट फाउंडेशन के मनसुख छाजेड़ संस्थापक, संजय संचेती, किर्ती ओसवाल, प्रेरणा ओस्तवाल, रोशनी नाहर, प्रतिभा दुगड़, सतीश दुगड़, मनोज नहार आदि का सहयोग रहा। नवकार मंत्र जाप एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुरु हुए आयोजन में छाजेड़ ने प्रदर्शनी की रूपरेखा पर प्रकाश डाला साथ ही सभी का स्वागत किया। अनेक वक्ताओं ने सभी कलाकारों की चित्रकारी की सराहना करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए। आगंतुक अतिथियों व कलाकारों का सत्कार भी किया गया।


Join Whatsapp 26