केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर में 20 जून को करेंगे योग भवन का लोकार्पण – Chhotikashi.com

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर में 20 जून को करेंगे योग भवन का लोकार्पण

  बीकानेर, 19 जून (सीके मीडिया छोटीकाशी डॉट कॉम)। राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र गंगाशहर में सांसद कोटे से निर्मित योग भवन का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल 20 जून, मंगलवार को प्रात: साढ़े दस बजे करेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष शिवबाड़ी मठ के मठाधीश स्वामी विमर्शानन्दगिरी होंगे। राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, राजेंद्र गहलोत के विशिष्ट आतिथ्य में स्वागताध्यक्ष बीकानेर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार आचार्य होंगे। यह जानकारी केंद्र के अध्यक्ष वेदप्रकाश चतुर्वेदी, मंत्री बनवारीलाल शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीभगवान अग्रवाल, चिकित्सा अधिकारी डॉ. वत्सला गुप्ता ने संयुक्त रुप से पत्रकारों को दी। मंत्री शर्मा ने बताया कि स्व. वैद्य महावीर प्रसाद शर्मा जन्म शताब्दी वर्ष में सालभर कार्यक्रमों का आयोजन कर प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग से शरीर को कैसे स्वस्थ रखा जा सकता है। इस हेतू जागृति लाई जाएगी ताकि व्यक्ति देश व समाज समृद्ध-सुखी तथा स्वस्थ रहे एवं पीडि़त मानव की सेवा की जा सके। योग भवन के बारे में उन्होंने बताया कि राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार द्वारा 25 लाख रुपए के कोटे से निर्मित तथा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की थी। जिससे यह भवन बनकर तैयार हुआ है। केंद्र के बारे में जानकारी देते हुए शर्मा ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा मानकर हजारों मानव को पीड़ा मुक्त कर स्वस्थ जीवन प्रदान किया है। प्राकृतिक चिकित्सा के साथ-साथ योग के प्रमुख अंग आसन, प्राणायाम-दैननदिन प्रशिक्षण के साथ शिविरों का आयोजन होता आ रहा है इसी क्रम में यहां विशाल योग भवन बने इस हेतू वैद्यजी पूर्ण प्रयत्नरत थे। जिसके स्वप्न साकार कर उनके जन्म शताब्दी वर्ष के पहले दिन यह कार्यक्रम हो रहा है। यह केंद्र व्यवसायिक प्रतिष्ठान नहीं केवल पूर्णरुपेण जन सेवार्थ संस्थान के रुप में विख्यात है। यहां किसी भी प्रकार का कोई अनुदान सरकार से प्राप्त नहीं है-यहां रजिस्टर्ड बॉडी है जो इसे संचालन में सहयोग करती है। प्रेस कांफ्रेंस में एडवोकेट तेजकरण गहलोत भी उपस्थित थे।


Join Whatsapp 26