सीए दिवस की स्थापना के 75 वर्ष पूरे हो रहे, बीकानेर में भी वर्षभर चलेंगे सीए डे सैलिब्रेशन – Chhotikashi.com

सीए दिवस की स्थापना के 75 वर्ष पूरे हो रहे, बीकानेर में भी वर्षभर चलेंगे सीए डे सैलिब्रेशन

          बीकानेर (CK MEDIA CHHOTIKASHI)। देशभर में हर वर्ष 1 जुलाई को चार्टर्ड एकाऊंटेंट (सीए) डे मनाया जाता है। इसी दिन 1949 में संसद के एक कानून से इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की स्थापना हुई थी। स्थापना दिवस पर सीए को सम्मान देने के लिए हर साल सीए दिवस के साथ-साथ अन्य एक्टिविटीज करके मनाया जाता है। इस वर्ष स्थापना व एसोसिएशन के 75 वर्ष पूरे होने वाले हैं इसी उपलक्ष्य में बीकानेर में भी सीए डे सैलिब्रेशन वर्षभर चलेंगे। जिसकी शुरुआत मंगलवार को प्रेस-कांफ्रेंस के साथ की गयी। आईसीएआई की बीकानेर ब्रांच के चेयरमैन सीए राहुल पचीसिया, वाईस चेयरमैन सीए जसवंत सिंह बैद व ट्रेजरार सीए अभय शर्मा ने संयुक्त रुप से पत्रकारों को बताया कि 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे सैलिब्रेशन, 22 जून को ट्री प्लांटेशन, 23 जून को गौसेवा, 24 जून को फूड एंड लिट्रेसी किट डिस्ट्रीब्यूशन विथ रॉबिन हूड ग्रुप, 25 जून को स्वच्छ भारत अभियान अवर फोर नेशन टीम के साथ, 26 जून को अन्य सेशन, 27 जून को इंटरनेशनल एमएसएमई डे सैलिब्रेशन, 28 जून को रेडियो टॉक, 29 जून को इंडोर गेम्स, 30 जून को मैराथन और 1 जुलाई सीए दिवस पर फ्लैग हॉस्टिंग सेरेमनी के साथ रक्तदान कैम्प व हेल्थ चेकअप कैम्प व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ सीनियर सीए सदस्यों का सम्मान-अभिनंदन किया जाएगा।


Join Whatsapp 26