जोशी-राठौड़ की पीसी:पच्चीस हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व डेढ़ लाख लोगों से संवाद करेंगे मोदी – Chhotikashi.com

जोशी-राठौड़ की पीसी:पच्चीस हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व डेढ़ लाख लोगों से संवाद करेंगे मोदी

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष सी.पी.जोशी ने सोमवार को बीकानेर में कहा कि बीकानेर संभाग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को एक दिवसीय दौरे पर 25 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वहीं राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि समीपवर्ती नौरंगदेसर में सबसे बड़े बन रहे डोम में तेईस विधानसभा क्षेत्र के डेढ़ लाख लोगों से संवाद करने का पीएम मोदी का कार्यक्रम बना है। जोशी-राठौड़ ने सर्किट हाऊस में संयुक्त प्रेस-कांफ्रेंस में बताया कि मोदी ने देशभर में अनेक सौगातें दी है और अब बीकानेर से भी जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे उनमें रेल, रोड, फाईबर कनेक्टिविटी के साथ-साथ जन सामान्य की आवश्यकता की पूर्ति के लिए वह सब कुछ होगा जो देश में अब तक नहीं हो पाया। जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले कोई भी परियोजना का शिलान्यास करते थे तो 25 वर्षों तक उसका शुभारम्भ नहीं होता था लेकिन अब देश में पिछले 9 वर्षों में जो भी शिलान्यास नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा किए गए उनके उद्घाटन भी पीएम द्वारा किए गए। अनेकों ऐसे काम बीते 9 वर्षों में हुए हैं जो मील का पत्थर साबित हुए हैं। राठौड़ ने बताया कि आज तक ऐसा डोम नहीं बना लेकिन बीकानेरवासी पहली बार बन रहे ऐतिहासिक डोम को देखेंगे। यहां प्रधानमंत्री के दो कार्यक्रम होंगे उनमेें एक सरकारी और एक पार्टी का होगा। प्रेस कांफ्रेंस में विधायक नोखा बिहारी लाल बिश्नोई, शहर बीजेपी अध्यक्ष विजय आचार्य, देहात बीजेपी अध्यक्ष जालम सिंह भाटी, मोहन सुराणा, भूपेंद्र शर्मा, मनीष सोनी सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।


Join Whatsapp 26