अर्जुनराम-राजेंद्र राठौड़़-सतीश पूनिया की प्रेस-कांफ्रेंस : पीएम मोदी की ऐतिहासिक और भव्य होगी आमसभा – Chhotikashi.com

अर्जुनराम-राजेंद्र राठौड़़-सतीश पूनिया की प्रेस-कांफ्रेंस : पीएम मोदी की ऐतिहासिक और भव्य होगी आमसभा

          बीकानेर : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़़, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व विधानसभा में उपनेता सतीश पूनिया ने संयुक्त रुप से पत्रकारों के समक्ष शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को बीकानेर के समीप नौरंगदेसर में होने वाली आमसभा न केवल ऐतिहासिक बल्कि भव्य होगी। राठौड़ ने कहा कि अमृतसर.जामनगर एक्सप्रेस.वे के उद्घाटन का कार्यक्रम सबसे बड़ा है, इसलिए सड़क एवं यातायात मंत्री नितिन गडकरी इस कार्यक्रम में मोदी के साथ शामिल होंगे। यहां रेलवे से जुड़े कई शिलान्यास भी होंगे ऐसे में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इसी तरह श्रम एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव भी ऑनलाइन रहेंगे। बीकानेर के नौरंगदेसर में मुख्य कार्यक्रम होने के साथ ही रेलवे स्टेशन, ईएसआई हॉस्पिटल, रतनगढ़ रेलवे स्टेशन एवं चूरू रेलवे स्टेशन पर भी वर्चुअल कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर बीकानेर पूर्व क्षेत्र से विधायक सिद्धीकुमारी भी मौजूद थीं।


Join Whatsapp 26