साइकिल पर गए अर्जुनराम, अब प्रधानमंत्री मोदी के दौरे में मोदी की गाड़ी के साथ चलेंगे 150 साइकिल सवार – Chhotikashi.com

साइकिल पर गए अर्जुनराम, अब प्रधानमंत्री मोदी के दौरे में मोदी की गाड़ी के साथ चलेंगे 150 साइकिल सवार

            बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 जुलाई, शनिवार को बीकानेर में 24 हजार 300 करोड़ रूपए की विकास योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। इस दौरान जनसभा, उद्घाटन से जुड़े कई आयोजन कार्यक्रम में शामिल हैं। लेकिन हैलिपेड से लेकर उद्घाटन स्थल तक की मोदी की यात्रा अनूठी होगी। मोदी यहां हैलिकॉप्टर से उतरकर उद्घाटन स्थल तक जाएंगे। यह दूरी लगभग एक किलोमीटर की है। इस रोड पर उनकी गाड़ी धीरे-धीरे चलेगी। इसके समानांतर एक और सड़क बनी हुई है। उस सड़क पर 150 साइकिल सवार मोदी की गाड़ी के साथ-साथ चलेंगे। ये सभी साइकिल सवार बीकानेर के हैं। उल्लेखनीय है कि बीकानेर के सांसद एवं केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की पहचान देशभर में साइकिल वाले सांसद-मंत्री के रूप में होती है। मेघवाल खुद सांसद के तौर पर अपने आवास से लोकसभा तक साइकिल पर गए भी हैं। ऐसे में मेघवाल ने बीकानेर में मोदी के दौरे में यह अनूठी यात्रा शामिल करवाई है। मेघवाल कहते हैं कि साइकिल पर चलने वाले सभी 150 सवार बीकानेर के युवक-युवती हैं। इनके 50-50 के तीन ग्रुप चलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की गाड़ी इन सवारों की रफ्तार के मुताबिक चलेगी।


Join Whatsapp 26