जयकारों के साथ झूमते-नाचते जगन्नाथपुरी के लिए वरिष्ठजनों को किया रवाना – Chhotikashi.com

जयकारों के साथ झूमते-नाचते जगन्नाथपुरी के लिए वरिष्ठजनों को किया रवाना

बीकानेर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत बीकानेर से तीसरी विशेष ट्रेन गुरुवार को जगन्नाथपुरी के लिए रवाना हुई। ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच थिरकते वरिष्ठजनों ने निःशुल्क यात्रा की बेहतरीन सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया। जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, यशपाल गहलोत, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच. गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, आईआरसीटीसी के टूर मैनेजर सुखदेव प्रसाद सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला प्रमुख ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रत्येक वर्ग एवं आयु के व्यक्तियों के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। वरिष्ठजनों के लिए यह योजना बेहद उपयोगी है। यशपाल गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संवेदनशील नीतियों के कारण आज प्रदेश में खुशहाली का माहौल है। इस दौरान राजकीय सार्वजनिक प्रन्यास मंडल के पूर्व सदस्य हीरालाल हर्ष, बंशीलाल आचार्य, राहुल जादूसंगत, रवि पारीक, अकरम अली आदि मौजूद रहे। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को फूल मालाएं देकर स्वागत किया। माहौल हुआ भक्तिमय, चेहरों पर दिखी खुशी ट्रेन रवानगी से पहले रेलवे स्टेशन का माहौल भक्तिमय हो गया। सभी वरिष्ठ नागरिकों ने जयकारों के साथ रेल में प्रवेश किया। इनके चेहरे पर यात्रा की खुशी साफ दिख रही थी। ट्रेन में बीकानेर संभाग के 252 यात्री रवाना हुए। यह ट्रेन 26 जुलाई को वापस आएगी। इसमें प्रभारी और सहप्रभारी के अलावा सात अनुदेशक तथा मेडिकल टीम भी साथ रहेगी। वहीं सभी यात्रियों के लिए भोजन और आवास सहित सभी व्यवस्थाएं निःशुल्क रहेंगी। वरिष्ठ नागरिकों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार जगन्नाथपुरी के लिए जाने वाले यात्रियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। तीर्थ यात्री भैराराम ने कहा कि राज्य सरकार की इस योजना की बदौलत इस उम्र में भगवान जगन्नाथ के दर्शन का सौभाग्य मिला है। नारानी देवी ने कहा कि सरकार ने वरिष्ठजनों के लिए ऐसी योजना चलाकर उन्हें बड़ा अवसर दिया है। पुष्पा देवी ने सरकार का आभार जताया और कहा कि यह सरकार की अनूठी सौगात है।


Join Whatsapp 26