‘रमझोळ’ राजस्थान-कल-आज और कल कार्यक्रम कोलकाता मेें 18 अगस्त से – Chhotikashi.com

‘रमझोळ’ राजस्थान-कल-आज और कल कार्यक्रम कोलकाता मेें 18 अगस्त से

कोलकाता/बीकानेर। प्रवासी राजस्थानियों को एक ही मंच पर एकत्र करकेे उसकी संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से कोलकाता सेंटर फोर क्रिएटिविटी [केसीसी] में तीन दिवसीय 'रमझोळ' राजस्थान-कल-आज और कल कार्यक्रम 18 अगस्त से होगा। केसीसी से जुड़ी और अनामिका कला संगम में कल्चरल इवेंट डायरेक्टर प्रमिला ने यह जानकारी मंगलवार को राजस्थान सूचना केंद्र कोलकाता के सहायक निदेशक हिंगलाजदान रतनू की मौजूदगी में दी। प्रमिला ने बताया कि त्रिदिवसीय ऐतिहासिक कार्यक्रम के मद्देनजर पहले दिन 18 अगस्त को कला प्रदर्शनी का उद्घाटन, मिलेट्स ऑफ मेवाड़, पंडित पुखराज शर्मा द्वारा रजवाड़ी माण्ड की प्रस्तुति, लांच ऑफ स्टेज इन कोलकाता 'बोल्यां री क्रांति' कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के दूसरे दिन 19 अगस्त को समाज अर संस्था : द फ्यूचर ऑफ द मारवाड़ी सोशियल ऑर्गेनाइजेशन, जाजम : द पीपल्स टैक्सटाइल, ए पॉइट्री महफिल : प्रेम-बिरह और विद्रोह शाम चार बजे, शेखावाटी की हवेली के बारे में प्रो. सौम्या अग्रवाल द्वारा प्रस्तुति, देसी घोड़ी, बिलायती चाल : ए फैशन शो, बारहमासा-द ट्वेल्व मंथ्स कार्यक्रम होंगे। वहीं तीसरे दिन 20 अगस्त को हवेली रो हवालो : द हवेली डॉयलॉग, राजस्थानी रै बिना, क्यांरो राजस्थान, देस, परदेस अर विदेस, बातपोसी, घूमर, बिणजारो आदि कार्यक्रम होंगे। प्रमिला ने यह भी बताया कि प्रतिदिन द गैलेरी स्टोर बाई रंगसूत्र, बीकानेर, मिलेट्स ऑफ मेवाड़ (उदयपुर), पोथीखानो, वर्कशॉप्स, फड़ पेंटिंग्स, सांझी आर्ट्, घूमर, मांड सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। कार्यक्रम में राजस्थान फाउंडेशन, राजस्थान सूचना केंद्र, कोलकाता, सांस्कृतिक संसद, संस्कृति सौरभ, राजस्थानी प्रचारिणी सभा, निफ्ट, आईलीड, मरुधरा, मिलेट्स ऑफ मेवाड़, रंगसूत्र तथा स्टेज पार्टनर्स होंगे।


Join Whatsapp 26