व्यापारियों के लिए आवश्यक सुविधाओं के विस्तार, माल परिवहन में वृद्धि के उद्देश्य से व्यवसाय विकास इकाई की समन्वय बैठक – Chhotikashi.com

व्यापारियों के लिए आवश्यक सुविधाओं के विस्तार, माल परिवहन में वृद्धि के उद्देश्य से व्यवसाय विकास इकाई की समन्वय बैठक

बीकानेर। रेलवे के सम्माननीय व्यापारियों के हितों के संरक्षण, रेलवे द्वारा माल परिवहन में आ रहे व्यवधानों के निराकरण, व्यापारियों के लिए आवश्यक सुविधाओं के विस्तार तथा माल परिवहन में वृद्धि के उद्देश्य से मंगलवार को उत्तर पश्चिम रेलवे/ बीकानेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में व्यवसाय विकास इकाई की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जयप्रकाश वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, महेश चंद जेवलिया वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मंडल परीचालन प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह तथा रेल द्वारा चाइना क्ले का परिवहन करने वाले विभिन्न व्यापार संगठनों जैसे हंसिका कॉरपोरेशन, मेसर्स जयचंदलाल डागा एंड विनय कुमार डागा, मेसर्स अमरनाथ इंडस्ट्रीज, माइन्स ऑनर एसोसिएशन, राजकुमार गुड्स ट्रांसपोर्ट आदि के प्रतिनिधी सम्मिलित हुए। बैठक व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों ने माल लदान में आने वाली विभिन्न समस्याओं से रेल प्रशासन को अवगत कराने के साथ चाइना क्ले के माल भाड़े में रियायत, प्रतिमाह रेक लदान हेतु प्रतिबद्धता तथा आवश्यक लदान सुविधाओं के विस्तार के संबंध में सुझाव रखे गए। इसके साथ ही सभी प्रतिनिधियों ने रेलवे के साथ व्यापार बढ़ाने का आश्वासन भी दिया। रेल प्रशासन ने भी व्यापारियों की समस्याओं का नियमानुसार समाधान करने तथा उनके सुझावों को उच्च स्तर पर भिजवाने का आश्वासन दिया।


Join Whatsapp 26