जमाना बदल रहा, अब खुद काम पर लगने की बजाय पैसे को काम पर लगाएं : पीयूष शंगारी  – Chhotikashi.com

जमाना बदल रहा, अब खुद काम पर लगने की बजाय पैसे को काम पर लगाएं : पीयूष शंगारी 

 
बीकानेर। अब जमाना बदल रहा है। अब खुद काम पर लगने की बजाय पैसे को काम पर लगाए। हम लोगों को फाइनेंशियल एज्युकेशन देते हैं कि उन्हें अपने पैसे को कहां व कितने समय के लिए लगाना चाहिए ताकि फ्यूचर में बेहतर रिटर्न मिल सके।  यह जानकारी जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित वैल्थोनिक कैपिटल के संस्थापक पीयूष शंगारी ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि फाइनेंस कैसे क्रिएट करें। इसी वित्तीय जागरूकता को लेकर हर शनिवार को डेढ़ से दो घंटे का सत्र आयोजित होता है। इसमें कभी बैंकिंग, इंश्योरेंस तो कभी ट्रेडिंग सेक्टर के विशेषज्ञों को बुलाते हैं। इसमें बेसिक लेवल के भागीदार शामिल होते हैं। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को वैल्थोनिक कैपिटल के वाइस प्रेजिडेंट लक्ष्य भुटानी ने बेसिक स्ट्रेटजी 'फ्यूचर एंड ऑप्शन' विषय पर बात की। भुटानी ने मार्केट के डैरेवेटिव प्रोडेक्ट्स के बारे में प्रतिभागियों को बताया। उन्होंने बताया कि बिना जानकारी के कभी ट्रेड न करें। इसके लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए से भी अवगत कराया। बता दें कि वैल्थोनिक कैपिटल के देशभर में 25 हजार से ज्यादा क्लाइंट हैं।


Join Whatsapp 26