मैजेस्टिक एक्सपो में जुटे कारोबारी, तीन राज्यों से लगी हैं 65 स्टॉल !
बीकानेर। मैजेस्टिक एक्सपो फैशन एंड लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन का उत्सव ऋषभ गार्डन में शुक्रवार को शुरू हुआ। इस तीन दिवसीय एक्सपो का उद्घाटन उद्योगपति बसंत नौलखा, प्रेम देवी नौलखा बीएसएफ की जसवीर कौर, अमरजीत चौरड़िया व पुष्पा देवी चौरड़िया ने किया। आयोजन प्रभारी राखी चौरड़िया ने बताया कि मेले का समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा। एक्सपो में सुबह से ही खरीददारी के लिए ग्राहक जुट गए हैं। पिछले एक्सपो में बेहतरीन क्वालिटी की वैरायटी ग्राहकों को उपलब्ध करवाई थी। यह अनुभव ग्राहकों के विश्वास को यहां तक खींच कर लाने में सफल हो रहा है। यहां हम आम ज़रूरत के सारे सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं। चौरड़िया ने बताया कि एक्सपो में देशभर से कारोबारी भागीदारी कर रहीं हैं। इस बार 65 स्टॉल लगाई गई है। आयोजन में भाग लेने के लिए जयपुर, जोधपुर , इंदौर , ब्यावर, राजकोट, दिल्ली, सिरोही और इंदौर से भी विक्रेता अपने नए स्टॉक के साथ आ रहे हैं। एक्सपो में नए प्रोडक्ट्स साड़ी, ज्वेलरी एसेसरीज होम डेकोर, किड्स वियर, मेंस वियर, फूड आइटम, रियल ज्वेलरी, फुटवियर्स आदि को काफी पसंद किया जा रहा है। चौरड़िया ने बताया कि शाम को 8 से 10 बजे तक लाइव म्यूज़िक का कार्यक्रम भी रखा गया है। शुभारंभ के अवसर पर मनीषा मोदी, रेखा चोरड़िया, ममता बोथरा, विनोद उपस्थित रहे।