राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन का कलैंडर : एमटीवी और रोड रेस बीकानेर में, ट्रेक इवेंट की मेजबानी जयपुर को   – Chhotikashi.com

राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन का कलैंडर : एमटीवी और रोड रेस बीकानेर में, ट्रेक इवेंट की मेजबानी जयपुर को  

जयपुर। राजस्थान स्टेट माउंटेन बाइक चैंपियनशिप (एमटीवी) और रोड रेस की स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन बीकानेर में किया जाएगा, जबकि ट्रेक स्पर्धाओं की मेजबानी जयपुर को सौंपी गई है। राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के चेयरमैन रवि शेखर मेघवाल ने शुक्रवार को यहां संघ की राज्य चैंपियनशिप का कलैंडर जारी किया। रवि शेखर ने बताया कि माउंटेन बाइक चैंपियनशिप (एमटीवी) का आयोजन अक्टूबर में बीकानेर में किया जाएगा। इसके आधार पर चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि बीकानेर में ही दिसंबर में रोड रेस चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसमें अंडर-14, 16, 18, 23 और सीनियर वर्ग की स्पर्धाएं होंगी।  रवि शेखर ने बताया कि स्टेट ट्रेक साइक्लिंग चैंपियनशिप का आयोजन नवंबर में जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम वेलोड्रम पर किया जाएगा। ट्रेक इवेंट में 1000 मीटर टाइम ट्रायल, 1000 मीटर स्प्रिंट, 4 किलोमीटर इंडिविजुअल परस्यूट, 10 किलोमीटर मास स्टार्ट तथा 15 किलोमीटर की प्वाइंट रेस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें अंडर-14, 16, 18 और सीनियर वर्ग की स्पर्धाएं होंगी। राजस्थान साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव ओपी विश्वकर्मा ने बताया कि स्टेट चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर ही राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए राजस्थान के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य प्रतियोगिताओं से पहले सभी जिला इकाइयों को अपने यहां जिला चैंपियनशिप का आयोजन कराने के निर्देश दिए गए हैं।


Join Whatsapp 26