श्री नवलेश्वर मठ में 18 देव प्रतिमाओं की प्रतिष्ठापना 19 को, त्रिदिवसीय पूजन अनुष्ठान शुरू – Chhotikashi.com

श्री नवलेश्वर मठ में 18 देव प्रतिमाओं की प्रतिष्ठापना 19 को, त्रिदिवसीय पूजन अनुष्ठान शुरू

  बीकानेर। स्थानीय नत्थूसर बास स्थित श्री नवलेश्वर मठ, श्री विवेकनाथजी की बगीची में गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार, 19 सितंबर को 18 विभिन्न देवी–देवताओं की प्रतिमाओं की विधान पूर्वक  प्रतिष्ठापना होगी। मठ के अधिष्ठाता योगीश्री शिवसत्यनाथजी महाराज के पावन सान्निध्य में होने वाले इस आयोजन हेतु त्रिदिवसीय पूजन अनुष्ठान बगीची में रविवार से प्रारंभ हुआ। पंडित जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा के आचार्यत्व में पंडित नारायण ओझा द्वारा कर सपत्नीक चार यजमान गुरुभक्तों ने पूजन प्रारंभ कराया। सोमवार को दूसरे दिन प्रातः पूजन के बाद शाम 5 बजे से देव प्रतिमाओं की नगर परिक्रमा, कलश यात्रा का आयोजन होगा। मठ से जुड़े योगी विलासनाथजी ने बताया कि 18 प्रतिमाओं में मुख्य रूप से भगवान श्रीगणेशजी, अपनी पत्नीद्वय रिद्धिजी–सिद्धिजी तथा इनके दो पुत्रों शुभ व लाभ की मूर्तियां शामिल है। वहीं भगवान श्रीराम, सीताजी, हनुमानजी, श्रीकृष्ण, राधाजी, गरुड़देव, देवाधिदेव भगवान शिव, माता पार्वतीजी के परिवार व नंदीजी सहित श्री 1008 आईसजी योगी संतश्री चिड़ियानाथजी महाराज की आकर्षक प्रतिमाएं जयपुर से निर्मित होकर मठ में पहुंच चुकी है। इन कुल 18 मूर्तियों के विभिन्न साईज क्रमश: 18 इंच से सवा तीन फीट तक है। देव प्रतिमाओं की मूर्तियों की प्रतिष्ठापना का कार्यक्रम मंगलवार प्रातः 7 बजे से शुरू होगा, इसी दिन दोपहर में विशाल प्रसाद भंडारे के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। पंडित रामजी पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न शहरों में प्रवासित मठ से जुड़े अनेक संतवृंद व गुरुभक्त भी शामिल होने बीकानेर पहुंचेंगे।


Join Whatsapp 26