आंखों पर पट्टी बांधकर बुद्धि प्रदाता इकोफ्रेंडली गणपति प्रतिमा को दिया साकार रुप ! – Chhotikashi.com

आंखों पर पट्टी बांधकर बुद्धि प्रदाता इकोफ्रेंडली गणपति प्रतिमा को दिया साकार रुप !

बीकानेर। नत्थूसर गेट के बाहर बड़ा गणेश जी मंदिर परिसर में गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर सोमवार को पीबीएम हॉस्पिटल के रेडियो डायग्नोसिस विभाग में कार्यरत ज्योति स्वामी ने आंखों पर पट्टी बांध कर इकोफ्रेंडली मिट्टी के गणेश बनाने की ट्रेनिंग दी। उन्होंने गणेश को क्ले प्रतिमा 6.5 मिनट और गणेश जी की मिट्टी प्रतिमा को 9 मिनट में पूर्ण किया। ज्योति स्वामी ने बताया कि उन्होंने मन के मंदिर में बसे विघ्नहर्ता गणेशजी की छवि को आंखो पर पट्टी बांध कर क्ले और मिट्टी से बुद्धि प्रदाता गणपति प्रतिमा को साकार स्वरूप दिया है। ज्योति ने मिट्टी और क्ले से गणेश प्रतिमा बनाने की प्रक्रिया को इतने सरल तरीके से समझाया कि छोटे बच्चे से बड़े तक कोई भी बना सके और गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक सतत घर पर पूजा अर्चना कर सके।


Join Whatsapp 26