विदेश में भी भरोसा किया जाता है भारतीय स्टेट बैंक का : एसबीआई डीजीएम विजय कुमार – Chhotikashi.com

विदेश में भी भरोसा किया जाता है भारतीय स्टेट बैंक का : एसबीआई डीजीएम विजय कुमार

बीकानेर। भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक (डीजीएम) विजय कुमार ने शनिवार को कहा कि देश का सबसे भरोसे का बैंक भारतीय स्टेट बैंक है जिस पर विदेश में भी भरोसा किया जाता है। 4 से 16 सितम्बर तक आयोजित बैंक के समाधान पखवाड़े के अवसर पर राज हवेली में बैक के सेवानिवृत अधिकारी व कर्मचारियों के साथ आयोजित संवाद में डीजीएम ने यह विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर उन्होने किसी भी समस्या के निदान के लिये सीधे संपर्क करने का भी कहा। बैंक प्रबन्धन के अनुराज कुमार सिंह व संगठन के आर के शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। आभार सहायक महाप्रबन्धक संजीव यादव व आर के श्रीमाली ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर वाई के शर्मा, से.नि. उपमहाप्रबन्धक एस एन व्यास, नलिन सारवाल सहित अन्य ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के प्रारंभ में ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोसियेशन व एसबीआई के सेवानिवृत कर्मचारियों के संगठन के प्रतिनिधियों ने उपमहाप्रबन्धक विजय कुमार, सहायक महाप्रबन्धक नीरज कुमार, संजीव यादव, अजीत सिंह खरबंदा व मुख्य प्रबन्धक तान्या शाश्वत का सेवानिवृत कर्मचारियों की ओर से फूलों का गुलदस्ता भेंट कर अभिनन्दन किया। जिसमें वाई के शर्मा, नंदलाल पंचारिया, के आर उपाध्याय, जी एस खत्री, सैयद मुश्ताक अली, राजीव गुप्ता, मधुलिका सोनी, अंशुमालिनी गुप्ता, सुधा सिंघल व साधना सारस्वत शामिल है। सहायक महाप्रबन्धक अजीत सिंह खरबंदा ने बैंक के इतिहास व वर्तमान स्थिति पर पीपीटी प्रोजेक्शन के माध्यम से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समन्वयक कर्णपाल सिंह भाटी थे।


Join Whatsapp 26