अब फूड डिलीवरी एप पर भी जल्द मिलने लगेंगे श्रीअन्न उत्पाद : एयरपोर्ट डायरेक्टर सिंगारिया – Chhotikashi.com

अब फूड डिलीवरी एप पर भी जल्द मिलने लगेंगे श्रीअन्न उत्पाद : एयरपोर्ट डायरेक्टर सिंगारिया

बीकानेर। सिविल हवाई अड्डा बीकानेर के निदेशक सांवर मल सिंगारिया ने गुरुवार को बीकानेर में कहा कि मोटे अनाज को हम भूल चुके थे, लेकिन अब वक्त आ गया है कि श्री अन्न से बने उत्पाद जल्द ही आपको फूड डिलीवरी एप के जरिए भी उपलब्ध होने लगेंगे। सिंगारिया ने यह विचार स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा प्रायोजित 21 दिवसीय शीतकालीन प्रशिक्षण शिविर के समापन पर बतौर विशिष्ट अतिथि के रुप में रखे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजी पुलिस ओमप्रकाश पासवान थे जबकि अध्यक्षता विवि कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने की। आईजी ओमप्रकाश ने कहा कि अब समय आ गया है जब श्री अन्न और इससे बने उत्पादों की मार्केट में अधिक से अधिक खपत हो। जब एफसीआई गेहूं एवं अन्य फसलों के स्तर पर श्रीअन्न को खरीदना और उसका रखरखाव शुरू कर देगा, तब श्री अन्न उत्पादन करने वाले किसानों का भविष्य सुखद होना तय है। कुलपति डॉ अरुण कुमार ने कहा कि 21 दिवसीय शीतकालीन प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों के लिए रहने और उनके ट्रेनिंग को लेकर बेहतरीन व्यवस्था की गई थी। उम्मीद है कि यहां से सीखने के बाद सभी प्रतिभागी उसका उपयोग संबंधित कॉलेज में करेंगे। इससे पूर्व कार्यक्रम सन्वयक एवं सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ विमला डुकवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि पंजाब, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक समेत 11 राज्यों से आए कुल 25 प्रतिभागियो ने इस प्रशिक्षण में हिस्सा लिया।  


Join Whatsapp 26