श्रीकलापूर्णा बाबा रामदेव विशाल भंडारे में लाखों जातरुओं की हो रही सेवा : लगातार 20 वर्ष के आयोजन में जैन छाजेड़ परिवार की सेवा अनुकरणीय – Chhotikashi.com

श्रीकलापूर्णा बाबा रामदेव विशाल भंडारे में लाखों जातरुओं की हो रही सेवा : लगातार 20 वर्ष के आयोजन में जैन छाजेड़ परिवार की सेवा अनुकरणीय

  छत्तीस कौम के ध्वजाबंध धारी बाबा रामदेवजी के जयकारे की हो रही चहूंओर गूंज जोधपुर। राजस्थान में सूर्यनगरी अर्थात् जोधपुर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोगड़ाकला क्षेत्र में श्री कलापूर्णा बाबा रामदेव विशाल भंडारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सुचारू रूप से जारी है, जहां लोक देवता बाबा रामदेवजी के रुणिचा धाम (रामदेवरा) जाने वाले हजारों पैदल यात्री अर्थात जातरूगण शुद्ध सात्विक भोजन प्रसाद बेहद स्वच्छ एवं सुंदर माहौल की व्यवस्था में प्राप्त कर जय बाबेरी के उद्घोष का गूंजायमान कर रहे हैं। प्रतिवर्ष भादवा मास के तहत बाबा रामदेवजी के लगने वाले मासिक मेले में लगातार 20वें वर्ष आयोजित हो रहे इस भंडारे में प्रातः 4:00 बजे से देर रात्रि तक चाय, नाश्ता, भोजन इत्यादि की सेवा प्रदान की जाती है। साथ ही मोबाइल चार्जिंग, विश्राम एवं सोने के लिए विशेष व्यवस्था भी की गई है। यही नहीं दवा चिकित्सा की व्यवस्था भी पैदल श्रद्धालुओं के लिए की जा रही है। आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं में जोधपुर के जाने-माने जैन छाजेड़ परिवार में सेवादार महेंद्र छाजेड़, प्रदीप छाजेड, रमेश जैन इत्यादि के साथ बेंगलूरु से कामधेनु गौशाला की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती शारदा जवाहर चौधरी, चेन्नई से ललित छाजेड़, ओम छाजेड़ व महेंद्र छाजेड़ इत्यादि भी शामिल होकर सेवा लाभ ले रहे हैं। सेवादार उद्योगपति प्रदीप छाजेड़ ने बताया कि आयोजन में सूर्यनगरी के विविध क्षेत्रों में लब्धप्रतिष्ठित गणमान्य जन, सेवा संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधि, राजनेता, प्रशासनिक अधिकारीगण व अनेक उद्योगपति भी सेवा लाभ के साथ प्रसाद करने इस विशाल भंडारे में पहुंचते हैं। विशाल भंडारे में बीकानेर से महंत योगी विलासनाथजी ने भी शिरकत कर सेवाभावी जैन परिवार के सद्स्यों को आशिर्वाद प्रदान किया व आयोजन को अनूठा संगम बताया। आयोजन स्थल में बाबा रामदेवजी का भव्य एवं दिव्य दरबार लगाया गया है, जहां प्रतिदिन जोत आरती होती है। साथ ही डीजे सिस्टम पर नृत्य करने बाबा रामदेवजी के भजनों पर झूमने की भी व्यवस्था है। लगभग 5 बीघा क्षेत्रफल में बने इस पंडाल को रंगारंग रोशनी, लाइटिंग झूमर, पंखे , कूलर सहित विविध की सजावट के साथ स्थापित किया गया है। नौ दिवसीय इस सेवा भंडारे में निस्वार्थ सेवाभावी सदस्यों के साथ करीब 150 से अधिक कार्यकर्ताओं की टीम तन्मयता से बाबा रामदेवजी के श्रद्धावनो के लिए अपना सर्वस्व निछावर करते हैं। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, गुजरात व राजस्थान के लाखों श्रद्धालु भक्तजन जो कि 36 कौम के आराध्य पीर बाबा रामदेवजी की समाधि स्थल रामदेवरा की ओर जाने वाले होते हैं, बड़ी संख्या में यहां इस विशाल भंडारे में शामिल होते हैं, जो कि 28 अगस्त तक सुचारू रूप से जारी रहेगा।


Join Whatsapp 26