भाजपा नेता दिलीप पुरी ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ परिवर्तन यात्रा के स्वागत को लेकर कमर कसी
बीकानेर। राजस्थान प्रदेश में इस साल विधासभा चुनाव है, ऐसे में कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ और जन जन तक अपनी बात को रखने के लिये भाजपा पूरे प्रदेश में परिवर्तन संकल्प यात्रा का आयोजन कर रही है। परिवर्तन संकल्प यात्रा रविवार 10 सितम्बर को बीकानेर शहर में प्रवेश करेगी। यात्रा को लेकर भाजपा के भीतर व आमजन में बेहद उत्साह नजर आ रहा है तो वहीं भाजपा नेता दिलीप पुरी ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा के स्वागत को लेकर कमर कसी है। परिवर्तन यात्रा को लेकर आमजन में उत्साह है और जनता परिवर्तन को आतुर है। दिलीप पुरी ने छः न्याति ब्राह्मण महासभा मैदान, सोफिया स्कूल के सामने, जयपुर रोड़ पर एक विशेष स्वागत का कार्यक्रम रखा है, जिसको लेकर उन्होनें आई.टी.आई सर्किल पर स्थित अपने कार्यालय में एक पत्रकारों को बताया कि प्रदेश भाजपा द्वारा मौजूदा कांग्रेस सरकार की भ्रष्ट और जनविरोधी नीतियों, महिला अत्याचार व युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड और किसानों की बदहाली व लचर कानून व्यवस्था को लेकर जो परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है, इस यात्रा के बीकानेर में प्रवेश पर 10 सितम्बर को शाम 5 बजे श्री छः न्याति ब्राह्मण महासभा मैदान, जयपुर रोड़ पर विशाल स्वागत सभा का आयोजन किया जा रहा है। पुरी के कार्यालय सचिव अनिल गिरी भी इस अवसर पर मौजूद थे।