राष्ट्रीय व्यापारिक कल्याण बोर्ड की बैठक संपन्न : बोर्ड मेंबर पिरगल सहित अनेक ने किया चेयरमैन सिंघी का सत्कार
नई दिल्ली। भारत सरकार की ओर से गठित राष्ट्रीय व्यापारिक कल्याण बोर्ड की नई दिल्ली में उद्योग भवन में आयोजित प्रथम बैठक बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी की अध्यक्षता में हुई। अलग–अलग मिनिस्ट्री विभाग के क़रीब 8 जॉइंट सेक्रेटरी और बोर्ड के पूरे भारत के मेम्बर उपस्थित थे।
चेयरमैन सुनील सिंघी ने बताया कि पहली बार भारत सरकार ने व्यापारियों के हित को ध्यान में रखकर ये संगठन को गठित किया गया है, जिसमें हर छोटे मोटे व्यापारियों की विविध तक़लीफों–समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
भारत के हर व्यापारी और उनके कर्मचारी हेतु मोदी सरकार द्वारा पेंशन योजना शुरू की गई है। जिसकी जानकारी भी शीघ्र ही सब को दी जाएगी और भी व्यापारी के कल्याण हेतु सरकार द्वारा इन्शुरन्स योजना भी जारी की गई है। इस दौरान बोर्ड की ओर से चेयरमैन सुनील सिंघी का बेंगलूरु से राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड मेम्बर प्रकाश पिरगल एवम् दूसरे मेंबर्स द्वारा सम्मान किया गया। इस मौके पर यह भी बताया गया कि हर तीन महीने में बोर्ड की मीटिंग रखी जाएगी।