विश्वविख्यात संत स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज की प्रेरणा से सेवा शिविरों में उमड़ रहे रोगी, कई बीमारियों का संजीदगी से हो रहा है इलाज…
बीकानेर, 28 अप्रैल। राजस्थान में बीकानेर की धरती के सपूत विश्वविख्यात संत स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज की प्रेरणा से भारतीय सेवा समाज राजस्थान, डालमिया सेवा ट्रस्ट दिल्ली एवं श्री पूज्य पारब्रह्म ट्रस्ट अजमेर द्वारा सीनियर सिटीजन समूह के सहयोग से सेवा शिविरों का सुचारू संचालन किया जा रहा है। संस्थान प्रभारी कैलाश सिंह रतनू ने बताया कि पूज्य स्वामी जी द्वारा संपूर्ण विश्व में मानव सेवा के लिए जो आयाम स्थापित किए गए वह वर्तमान में भी सुचारू रूप से संचालित किए जा रहे हैं। उसी शृंखला में राजस्थान में प्रख्यात उद्योगपति समाजसेवी पूर्व सांसद संजय डालमिया के पावन सहयोग से शेखावाटी और मारवाड़ दो केंद्र बना कर समस्त राजस्थान में आदिवासी क्षेत्रों से लेकर मेट्रो सिटी तक यह सेवा शिविर श्रृंखलाबद्ध रूप से चलाए जा रहे हैं जिसमें प्रतिमाह हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इस पुनीत कार्य में अनेक संस्थाएं भामाशाह सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं जिनमें अजमेर क्षेत्र में श्री पूज्य पारब्रह्म ट्रस्ट अग्रणी रूप से इस पुनीत कार्य में सहयोग कर रहा है। श्री पारब्रह्म ट्रस्ट के सहयोग से अजमेर शहर में प्रतिमाह विभिन्न इलाकों में सेवा शिविर आयोजित कर जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसी तरह है शेखावाटी क्षेत्र में प्रभारी सवाई सिंह रतनू के नेतृत्व में सेवा शिविरों की श्रृंखला चलाई जा रही है जो जरूरतमंद लोगों के लिए 'रामबाण' सिद्ध हो रही है। प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर राजेश बरसाना एवं डॉक्टर जोगेंद्र सिंह द्वारा दमा, सांस, गठिया, जोड़ों का दर्द, शुगर, पत्थरी, लीवर कफ आदि बीमारियों का बहुत संजीदगी से इलाज किया जा रहा है सभी रोगियों को दवाइयां नि:शुल्क प्रदान की जा रही है।
ज्ञात रहे कि स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज के नाम से बीकानेर जिले के कोलायत तहसील के सुदूर गांव दासोड़ी में भव्य अस्पताल बनाकर जन सेवा हेतु समर्पित किया गया है जहां पर प्रतिदिन सैकड़ों लोग लाभान्वित होते हैं वहां पर एक वाचनालय भी स्वामी श्री कृष्णानंद जी के नाम से चलाया जा रहा है इसके अलावा अन्य सेवा के प्रकल्प विभिन्न स्थानों पर पूज्य स्वामी जी के नाम से चलाए जा रहे हैं जिसमें प्रतिवर्ष हजारों हजार लोग लाभान्वित होते हैं।