महर्षि उत्तमस्वामीजी के मुखारविंद से प्रतापगढ़ में श्रीराम कथा 13 मई से, भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ होगा आयोजन
प्रतापगढ़। नगर में कृषिमंडी के पीछे श्री इंडियापति हनुमानजी मन्दिर परिसर में अनंतश्री विभूषित ईश्वरानंद ब्रह्मचारी श्रीश्री उत्तमस्वामीजी महाराज के मुखारविंद से श्रीराम कथा का आयोजन शनिवार, 13 मई से 21 मई 2023 तक होगा। इसकी तैयारियां जोरशोर से पूर्ण की जा चुकी है। इसी के अन्तर्गत सनातन धर्म के सर्व समाज की इसमें उत्साहपूर्ण भागीदारी दी जा रही है l
इंडियापति हनुमान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम सुन्दर सोनी ओम तथा श्री इन्डिया पति हनुमानजी मन्दिर के सचिव तथा खाटूश्याम परिवार के अध्यक्ष मुकेश भावसार ने बताया कि शनिवार 13 मई को एमजी रोड स्थित श्रीरामकुंड से प्रातः काल 9 बजे भव्य शोभायात्रा, मातृशक्ति द्वारा कलश यात्रा प्रारम्भ होगी। शोभायात्रा सूरजपोल, सदर बाजार, लुहारगली, देवगढ़ दरवाजा, हाउसिंग बोर्ड रोड होकर कृषि मंडी के पीछे कथा स्थल इंडिया पति हनुमान मंदिर, खाटूश्यामजी मंदिर पहुंचेगी, जहाँ ध्यानयोगी महर्षि उत्तम स्वामी जी द्वारा श्रीराम कथा का शुभारंभ किया जाएगा। 108 जोड़ों द्वारा श्री महालक्ष्मी नारायण यज्ञ का आयोजन प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे से 9:00 बजे तक होगा। इसके पश्चात प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक कथा होगी। प्रतिदिन आरती के बाद प्रसादी की भी व्यवस्था की गई है। कथा और यज्ञ की पूर्णाहुति 21 मई को होगी।
गुरु भक्त मंडल के अध्यक्ष रवि सोनी ने बताया कि इस दौरान श्री हनुमान चालीसा के 11 लाख पाठ होंगे। उन्होंने बताया कि इंडियापति हनुमानजी मंदिर कथा स्थल पर यज्ञ शाला, कथा आदि की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इस आयोजन में सर्व समाज के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों को निमंत्रण पत्रिका, हनुमान चालीसा एवं पत्र वितरण किए गए। सनातन धर्म के सभी सर्वसमाज द्बारा मंदिर परिसर में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर, श्रीश्याम मंदिर में तन, मन व धन से सहयोग उत्साहपूर्वक किया जा रहा है।