साै प्रतिशत विद्युतीकरण के बाद 100 पैसेंजर ट्रेन और 75 मालगाड़ियां चल रही : डीआरएम डाॅ. आशीष
बीकानेर। मंडल रेल प्रबंधक डॉ.आशीष कुमार ने कहा कि बीकानेर मंडल पर 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है। मंडल में लगभग 100 पैसेंजर ट्रेन विद्युत इंजन से चल रही है एवं लगभग 75 मालगाड़ियां विद्युत इंजन से चल रही हैं एवं शीघ्र ही पूरे मंडल में विद्युत इंजन से गाड़ियां चलेंगी।
बीकानेर मंडल पर चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए डीआरएम ने पत्रकाराें काे बताया कि बीकानेर रेल मंडल पर कुल सात वाशिंग लाइन अभी ऑपरेशनल हैं, इसके अलावा हनुमानगढ़ में वाशिंग लाइन बनकर तैयार है। जिसको शुरू किया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि बीकानेर रेल मंडल पर रेल दोहरीकरण का कार्य तीव्र गति से हो रहा है, इसके अंतर्गत चूरू- रतनगढ़ खंड के मध्य 82 किलोमीटर का दोहरीकरण होना है, जिसमें से 30.01.2025 को 18.71 किलोमीटर को चालू कर दिया गया है और शेष दोहरीकरण कार्य मार्च 2025 तक पूरा होना संभावित है।
चूरू- सादुलपुर खंड में भी 57.82 किलोमीटर का दोहरीकरण कार्य होना है, जिसको 2026-27 तक पूरा किया जाएगा। इसी प्रकार लालगढ़- बठिंडा खंड में 323 किलोमीटर का दोहरीकरण कार्य होगा।
मंडल रेल प्रबंधक ने यह भी बताया कि बीकानेर रेल मंडल पर कल 22 स्टेशनों का अमृत भारत योजना के अंतर्गत पुनर्विकास का कार्य होगा, जिसमें से 15 स्टेशनों पर वर्तमान में तीव्र गति से कार्य चल रहा है एवं सात स्टेशनों पर शीघ्र पुनर्विकास का कार्य चलेगा। उन्हाेंने बताया कि बीकानेर रेलवे स्टेशन का 382 करोड रुपए की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा।
इस आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव, वरिष्ठ मंडल यातायात प्रबंधक जयप्रकाश, वरिष्ठ मंडल कार्मिक प्रतुल सारोलिया, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वयक) अमित जैन सहित अनेक रेलवे के अधिकारी एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।