श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष चुने गए मनीष लाम्बा ने लगायी देशनोक स्थित मां करणी के दरबार में धोक – Chhotikashi.com

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष चुने गए मनीष लाम्बा ने लगायी देशनोक स्थित मां करणी के दरबार में धोक

  बीकानेर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष पद के चुनाव मेंं मनीष लाम्बा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। चुनाव कार्यसमिति के सचिव कैलाश डांवर, रिटर्निंग अधिकारी राजकुमार नारनौली एवं चुनाव आयुक्त रमेश कुमार के अनुसार मनीष लाम्बा को कुल 4310 मत मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे हुकमचंद को 3045 मत मिले। इसी क्रम में धीरज सोनी को 35, धर्मेन्द्र सोनी 21 व जुगलकिशोर सोनी को 9 मत मिले। निरस्त मतों की संख्या 81 थी। कुल पंजीकृत मतदाता 10008 में से 7501 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के पश्चात अध्यक्ष मनीष लांबा ने अपने समर्थकों के साथ देशनोक करणी माता के दरबार में जाकर धोक लगाई। एडवोकेट अनिल सोनी ने बताया कि दर्शन करने के पश्चात देशनोक मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बादल सिंह, सचिव वासुदेव देपावत द्वारा मनीष लांबा को मां करणी की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया वही इसी बीच देशनोक स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष छगन लाल सोनी, पारस सोनी, गणेश मल सोनी, जुगल सोनी, तिलोक चंद सोनी, वासुदेव सोनी, नारायण सोनी, सत्यनायरण सोनी, हीरालाल सोनी, रौनक सोनी, जेठमल सोनी, नटवर सोनी, नटवर सोनी, सावरलाल सोनी व अन्य द्वारा मनीष लांबा को मां करणी की भव्य तस्वीर भेंट कर एवम माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष मनीष लांबा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ये मेरा सौभाग्य था कि मैंने देशनोक में ही माता का आशीर्वाद लेकर चुनाव का आगाज किया था और आज अध्यक्ष बनने के पश्चात प्रथम बार देशनोक आगमन पर सबसे पहले स्वागत और सम्मान भी मां करणी के दरबार देशनोक में हुआ। जिसके लिए मैं सदैव मंदिर प्रबंधन समिति एवम देशनोक स्वर्णकार समाज का आभारी रहूंगा। जब जब मेरी आवश्यकता होगी तब-तब मैं हाजिर रहूंगा और स्वर्णकार समाज के विकास से कभी पीछे नहीं हटूंगा। इस दौरान श्याम शहरी, एडवोकेट अनिल सोनी, ज्योति प्रकाश सोनी, राजेश जोड़ा, राम सोनी, राम कड़ेल, लोकेश सोनी, सुनील सोनी, पवन सोनी, मदन गोपाल लावट, दिनेश सोनी, जय किशन सोनी, प्रकाश सोनी, पंकज सोनी, नरेंद्र सोनी, राजकुमार सोनी, चाणक्य शर्मा, दिनेश देवाल रेवंत सोनी, हंसराज लावट आदि उपस्थित रहे।


Join Whatsapp 26