आरोपों पर किया पलटवार ; हुकमचंद जी मेरे पिता समान-कोई भी सरकारी एजेंसी से करा लें जांच : मनीष लाम्बा
बीकानेर, 18 जून (सीके मीडिया छोटीकाशी डॉट कॉम)। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के चुनाव में अध्यक्ष बने मनीष लाम्बा ने रविवार को कहा कि उन पर जो भी आरोप लगाए गए हैं वे निराधार, बेबुनियाद है। हमने चुनाव को बड़ी शालीनता के साथ लड़ा और यहां तक कि अभद्र भाषा का प्रयोग कहीं भी नहीं किया। मुझ पर आरोप लगाने वाले हुकमचंद कांटा मेरे पिता समान है वे कोई भी सरकारी एजेंसी से चुनाव संचालन सम्बन्धी जांच करा सकते हैं और अगर दोषी हूं तो कार्रवाई करें। कांटा द्वारा मनीष लाम्बा पर लगाए गए सभी आरोपों पर जवाब देने के लिए मीडिया के सामने आए लाम्बा ने यह बातें कहीं और कहा कि समाज के ही चंद कुछ लोग हैं जो हुकमचंद कांटा को बरगला रहे हैं जबकि जिस दिन चुनाव हुए और मैं विजयी घोषित हुआ उसी समय कांटा ने अपनी हार स्वीकार कर ली थी लेकिन कुछ दिनों बाद समाज के ही चंद लोग समाज की सद्भावना बरकरार नहीं रखना चाहते हैं कांटा को आगे लाकर उन्हें जबरदस्ती भड़काने का काम कर रहे हैं। वे चाहें तो मीडिया, पुलिस, कलेक्टर, संभागीय आयुक्त या फिर किसी भी सरकारी एजेंसी से जांच करा सकते हैं।