चिकित्सकों द्वारा हड़ताल करना, प्रोफेशन के साथ अन्याय-मानव सेवा शपथ का उल्लंघन : मेघवाल – Chhotikashi.com

चिकित्सकों द्वारा हड़ताल करना, प्रोफेशन के साथ अन्याय-मानव सेवा शपथ का उल्लंघन : मेघवाल

बीकानेर। राजस्थान सरकार में डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउण्डेशन (अम्बेडकर पीठ) के महानिदेशक सेवानिवृत्त आईपीएस मदन गोपाल मेघवाल ने गुरुवार को मीडियाकर्मियों के साथ स्नेहमिलन कार्यक्रम में शिरकत की और महानिदेशक की उनकी नियुक्ति के बाद कराए गए कार्यों को भी गिनाया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने चिकित्सकों की आरटीएच बिल के खिलाफ हड़ताल की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि मुझे बताते हुए खुशी होती है कि इस बिल को लाने के लिए सदन ने एक साथ पास किया है। विपक्ष ने भी कोई ऐतराज नहीं किया। यदि बिल में कमी होती है तो विपक्ष अपनी भूमिका निभाता। यह बिल जनता के हित में लाया गया बिल है। यदि चिकित्सकों को किसी भी प्रकार की शिकायत है तो मिल-बैठकर दूर की जा सकती है। मेघवाल बोले कि चिकित्सक का प्रोफेशन जान बचाने का है। इस तरह हड़ताल करना प्रोफेशन के साथ अन्याय करना है, मानव सेवा शपथ का एक तरह से उल्लंघन है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी टिकट देगी तो वे खाजूवाला से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि अम्बेडकर पीठ का राजस्थान विश्वविद्यालय के साथ एमओयू हुआ जिसमें विद्यार्थी समाजशास्त्र, लोकप्रशासन, अर्थशास्त्र, आर्थिक-प्रशासन व वित्तीय प्रबंध व दर्शनशास्त्र विषयों में स्नातकोत्तर के साथ-साथ इन विषयों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए आरसीए के साथ हिंदुस्तान जिंक ने किए एमओयू पर हस्ताक्षरशोध कार्य कर सकेंगे, ऐसी सम्बद्धता राजस्थान विश्वविद्यालय ने प्रदान की है। मेघवाल ने बताया कि फाउण्डेशन के माध्यम से दी जाने वाली फैलोशिप एवं छात्रवृत्तियां को पुन: सुचारु किया। लम्बे अर्से से बंद अम्बेडकर पीठ की वेबसाईट को पुन: प्रारंभ करवाया।


Join Whatsapp 26